हल्द्वानी-हल्द्वानी पहुंचे भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता मनोज बाजपेयी, नैनीताल पंगूट के एक होटल में मनोज और उनकी पत्नी नेहा रुके हैं, उनके साथ डायरेक्टर और उनके साथी अपूर्व कार्की भी हैं, यह हल्द्वानी अपूर्व के आवास पर भी पहुंचे, अपूर्व के पिता जीएस कार्की पूर्व आईएफएस अधिकारी भी रहे हैं।
वहीं अपूर्व के परिवार के साथ उन्होंने समय भी बिताया। फिल्म के सिलसिले में मनोज बाजपेयी नैनीताल पहुंचे हैं। आपको बता दें मनोज बाजपेयी को नैनीताल समेत रामगढ़ और मुक्तेश्वर से बेहद लगाव रहा है।