बागेश्वर-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पिछले विधानसभा चुनाव में बागेश्वर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रंजीत दास ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अब बागेश्वर का उपचुनाव भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, राजपुर के विधायक खजान दास, घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रवक्ता विनोद सुयाल तथा मधु भट्ट उपस्थित थे।