रुद्रप्रयाग-केदारनाथ यात्रा मार्ग भीरी में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर व्यापारियों में रोष व्यक्त किया है। साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर व्यापार मंडल भीरी का प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित से मुलाक़ात की।इस दौरान व्यापारियों ने डीएम मयूर दीक्षित को अवगत कराते हुए कहा कि भीरी बाजार केदारनाथ यात्रा मार्ग का प्रमुख बाजार भी है जहाँ लगातार चोरी घटनाये घटित हो रही हैं। साथ ही क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि लगातार सक्रिय हैं जिसे देखते हुए सीसीटीवी कैमरे,सोलर लाईट व्यवस्था जरूरी हो गयी है।वहीं प्रतिनिधि मंडल ने डीएम रुद्रप्रयाग को बताया कि आमजन की सुविधा को देखते हुए बाजार में शौचालय निर्माण तथा रात्रि में पुलिस गश्त की बाजार में व्यवस्था बनाई जाय।

बता दें कि भीरी में काफी समय पूर्व से आपराधिक गतिविधियां हो रही हैं जिसमे दुकानों में चोरी की घटना, वाहनों पर तोड़ फोड़ करना तथा काफी समय पूर्व यहां पर वाहन में आग लगाने की घटना भी हो चुकी है।

इसी को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने कई बार पुलिस विभाग तथा प्रशासन को अवगत कराया लेकिन यहां पर सुरक्षा हेतु कोई इंतजाम नही किये गए।
व्यापारियों के द्वारा बताया गया कि छ माह से भीरी में एसबीआई का एटीएम बंद पड़ा हुआ है, बंद होने से ग्रामीणों को अत्यधिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है, एसबीआई के कर्मचारियों को सूचित किया गया लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।वहीं, व्यापार मंडल भीरी के अध्यक्ष अजवीर पंवार ने बताया कि बाजार में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया है, उनके द्वारा शीघ्र ही इस पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।इस अवसर पर महामंत्री राजेश नेगी, दलवीर भंडारी, विनोद सेमवाल इत्यादि मौजूद रहे।