नैनीताल-जनपद के भूमिया धार क्षेत्र में पर्यटकों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी जिसमें एक पर्यटक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 पर्यटकों को गंभीर हालत में हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर किया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद फूड वेन संचालित करने वाले युवकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।सूचना के बाद पहुंची भवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला। अस्पताल पहुंचने पर शाहजहांपुर के एक पर्यटक को अजय श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दो पर्यटको ओमप्रकाश और शिवा सक्सेना की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।