।
ब्यूरो –
चार धाम यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा की 31 मई तक टिकटों की बुकिंग मात्र 5 घंटे के भीतर ही फूल हो गई आईआरसीडीसी ने मंगलवार को दोपहर 12:00 बुकिंग के लिए वेबसाइट खोली थी और बहुत कम समय में ही बुकिंग फुल हो गई केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुल रहे हैं इसी दिन से हेली सेवाएं भी शुरू हो जाएगी यूकाडा ने 2 से 31 मई तक की यात्रा के लिए बुकिंग शुरू करने की तारीख 8 अप्रैल रखी थी।
आईआरटीसी की वेबसाइट पर शाम 5:00 बजे तक ही पूरे महीने की बुकिंग फुल हो गई ऐसे में कांग्रेस ने सवाल उठाया की 5 घंटे में पूरी बुकिंग फूल होना कहीं ना कहीं किसी बड़े घपले की ओर इशारा कर रही है पहले भी हेली सेवाओं का विवादों से नाता रहा है और इस बार तो रिकॉर्ड ही टूट गया कि पांच घंटे में बुकिंग फूल हो गई।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक विनोद चमोली का मानना हैं की अगर इस तरह का कोई मामला होगा तो वह ऑनलाइन होगा और सरकार के संज्ञान में भी जरूर होगा सरकार को इस पर जांच करनी चाहिए और इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि अभी यात्रा शुरू हो रही है और इन व्यवस्थाओं को अभी से ठीक किया जा सकता है। ऐसे में कांग्रेस के आरोप अगर सही होते हैं तो यह शासन प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान भी है।