रुद्रप्रयाग-मौसम खुलने के साथ चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ने लगी है। सुहावने मौसम के बीच बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की भीड़ जुट रही है। सोनप्रयाग से दोपहर 12 बजे तक कुल 9247 यात्रियों को धाम के लिए रवाना किया गया। धाम में भी दिनभर भक्तों की भीड़ जुटी रही।बृहस्पतिवार को तीन बजे से ही सोनप्रयाग में केदारनाथ जाने के लिए भक्तों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। सुबह छह बजे यात्रियों का पहला जत्था धाम के लिए रवाना किया गया। यहां तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट अरुण राणा ने बताया कि केदारनाथ धाम में आए दिन खराब हो रहे मौसम को ध्यान में रखते हुए ही यात्री रवाना किए जा रहे हैं। इधर गुप्तकाशी से गौरीकुंड ता रात्रि प्रवास के लिए लगभग छह हजार यात्री रुके हुए हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 1795 यात्रियों की जांच कर उपचार किया गया। इस दौरान 34 यात्रियों को ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराई गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश चंद्र मार्तोलिया ने बताया कि यात्रा शुरू होने के बाद से अभी तक कुल 21614 यात्रियों की जांच कर इलाज किया जा चुका है।जबकि 609 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया कराई गई है। पूरे यात्रा मार्ग व धाम में चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टॉफ यात्रियों की सेवा में जुटा हुआ है। वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ पहुंचकर तैनात पुलिस बल का उत्साह बढ़ाया।इस दौरान उन्होंने बेहतर कार्य के लिए पुलिस कर्मी सम्मानित किए। साथ ही केदारनाथ में नियुक्त पुलिस बल को मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को सुगम व सरल तरीके से दर्शन व्यवस्था का प्रभावी तरीके से पालन करने के निर्देश दिए। उधर, बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पहुंच गया है। 27 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलते ही बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया था। खराब मौसम का असर यात्रा पर भी दिखा। कपाट खुलने के दिन को छोड़ दिया जाए तो धाम आने वाले यात्रियों की संख्या प्रतिदिन 10 हजार के आसपास रही। बुधवार और बृहस्पतिवार को बदरीनाथ धाम में 12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि धाम में अब तक 1,50,856 यात्री दर्शन कर चुके हैं।