कल मां गंगा के कपाट वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ श्रद्धालुओं के लिए 6 माह के लिए खोल दिए जाएंगे।
उत्तरकाशी-29 अप्रैल

विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगी आज अपने शीतकालीन प्रवास से मां गंगा की उत्सव डोली मुखवा से यह प्रस्थान कर चुकी है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.आर्मी के बैंड के साथ स्थानीय ढोल नगाड़ों पौराणिक वाद्य यंत्रों के साथ मां गंगा की उत्सव डोली की एक बेटी की तरह विदाई की गई,जो आज रात्रि विश्राम के लिए भैरव घाटी में रहेगी। रात भर भजन-कीर्तन करने के बाद सुबह प्रातः कालीन मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री के लिए प्रस्थान करेगी.कल मां गंगा के कपाट वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ श्रद्धालुओं के लिए 6 माह के लिए खोल दिए जाएंगे।

वहीं प्रशासन द्वारा चार धाम यात्रा की तैयारी विगत कई दिनों से चल रही थी इसके तहत यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार बारकोड की व्यवस्था की गई है जो की रास्तों और उत्तरकाशी के सुप्रसिद्ध स्थान का गूगल मैप के तहत पहुंचा जा सकता है।

उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा पर जनपद उत्तरकाशी आने वाले श्रद्धालुओं के सहायतार्थ हेल्पलाइन नम्बर 7455939993, 9411112976 तथा 112 जारी किए गये हैं, श्रद्धालु पुलिस से सम्बन्धित किसी भी सहायता हेतु उक्त नम्बरों पर 24×7 कॉल कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।