देहरादून-उत्तराखंड में भर्ती घोटाले में बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पदाधिकारीयो से मुलाकात की तथा विडीओ वीपीडिओ भर्ती घोटाले में सीबीआई जाँच का आश्वासन दिया । उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास पहुंचे युवाओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की तथा आयोग द्वारा हुई भर्तियों की तत्काल प्रभाव से सीबीआई जाँच की मांग की । मुख्यमंत्री ने सभी मांगों को सुनते हुए कहा कि किसी भी बड़े नाम को बचाया नही जाएगा और जल्द ही सीबीआई जाँच भी कराई जाएगी। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा है कि मुख्यमंत्री से हमे हमारी मांगो पर कारवाई का आश्वासन जरूर मिला है पर जब तक मांगो में कारवाई नही हुई तब तक आंदोलन जारी रहेगा । वहीं युवा आंदोलनकारी लूशुन टोडरिया ने कहा है कि राज्य की व्यवस्था की सरंचना को बड़े स्तर के भ्रष्टाचार ने तोड़ दिया है । सरकार को बिना देर किए सीबीआई जांच के आदेश देना चाहिए ताकि बड़े बड़े नाम जिनकी संलिप्ता पायी जा रही है उनके खिलाफ कारवाई हो। सजेंद्र कठैत ने कहा की मुख्यमंत्री से वार्ता तब पूर्ण मानी जायेगी जब मुख्यमंत्री धामी भ्रष्टाचारीयो पर कठोर कारवाई करेंगे। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधि मंडल में राम कंडवाल,पीसी पन्त,गणेश धामी, ह्रदयेश शाही, जितेंद्र ध्यानी,अर्चना नेगी आदि मौजूद रहे.