गोपेश्वर -बीते बुधवार को चमोली करंट हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है.आज गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपेश्वर ज़िला अस्पताल पहुँचकर चमोली हादसे में घायल लोगो से मुलाक़ात की, इस दौरान सीएम धामी ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया, जिसके बाद सीएम ने घटना में मृतक होमगार्ड के 3 जवानों को पुलिस मैदान में श्रद्धांजलि दी।वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने करंट से लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को देहरादून लाया गया है। उनके इलाज में कोई कमी नहीं होगी।इस दौरान सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सहित स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे।