ब्यूरो-देश में लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज होने लगी है। वहीं उत्तराखंड में भी चुनाव के मद्देनजर अब राजनेताओं को जमावड़ा लगने वाला है। सात अक्टूबर को उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के अहम चेहरे इकट्ठा होंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी देवभूमि के दौरे पर होंगे। सात अक्टूबर को उत्तराखंड में मध्य क्षेत्रीय परिषद की होने वाली बैठक में उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी भी शामिल होंगे।मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ इसी दिन बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए केदारनाथ धाम भी पहुंच सकते हैं। यद्यपि, अभी उनके केदारनाथ दौरे के कार्यक्रम की विधिवत पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, योगी के संभावित दौरे को देखते हुए व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक सात अक्टूबर को नरेंद्रनगर में होनी है।







