रामनगर-जी-20 सीएसएआर की तीन दिवसीय समिट का आज बुधवार को दूसरा दिन था। इस दौरान 20 देशों के मुख्य विज्ञान सलाहकारों ने विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया। प्रधान वैज्ञानिक अजय कुमार ने बताया कि राउंड टेबल कार्यक्रम में वन हेल्थ मिशन समेत चार मुद्दों पर मंथन हुआ।
इसके जरिए एक कॉन्सेप्ट नोट तैयार किया जाएगा। इस नोट के आधार पर अगस्त में जी20 सीएसएआर कीबैठक होगी। जिसमें उसे फाइनल किया जाएगा। वन हेल्थ के तहत 11 अलग-अलग विभाग मिलकर एक साथ काम करेंगे। जिससे संबंधित क्षेत्रों में और बेहतर ढंग से कार्य किया जा सके।वन हेल्थ में मानव का स्वास्थ्य, पशुओं का स्वास्थ्य और वन्यजीवों का स्वास्थ्य तीनों शामिल है। कार्यक्रम में क्लाइमेट चेंज से होने वाली बीमारियों की चुनौतियों को लेकर भी चर्चा हुई। इसमें कोरोना को लेकर भी चिंता व्यक्त की गई। ढिकुली के ताज रिजॉर्ट में आयोजित समिट में दूसरे एजेंडे में विज्ञान से जुड़ी जानकारी सुलभ व निशुल्क, त्वरित तरीके से कैसे सभी तक पहुंचे, उस पर मंथन हुआ। तीसरे एजेंडे में विश्व स्तर के प्रयासों के बीच समन्वय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विविधता, समानता, समावेशन पर वैश्विक नीति विकसित करना शामिल था। चौथे एजेंडे में वैश्विक विज्ञान सलाह तंत्र को मजबूत करने पर विशेषज्ञों ने मंथन किया।