रुद्रप्रयाग-केदारनाथ मंदिर को भक्तों के लिए 24 घंटे में से 22 घंटे तक खुला रखा जा रहा है। इस दौरान रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक भक्तों को गर्भगृह के दर्शन कराए जा रहे हैं। साथ ही भक्तों द्वारा बुक की गई ऑनलाइन व ऑफलाइन पूजाएं भी की जा रही हैं।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि यात्रियों की संख्या के हिसाब से मंदिर में दर्शन का समय तय किया जाता है। इन दिनों केदारनाथ में ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर सके इसके लिए मंदिर को 22 घंटे तक खुला रखा जा रहा है। बीते एक सप्ताह से धाम में प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या 20 हजार से अधिक है। कपाटोद्घाटन से लेकर मई के दूसरे सप्ताह तक भक्तों को गर्भगृह से दर्शन कराए गए लेकिन उसके बाद प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर सभामंडप से ही दर्शन की व्यवस्था की गई। उत्तराखंड सरकार ने मौसम खराब होने और श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए ऑनलाइन नए पंजीकरण पर 15 जून तक रोक बढ़ा दी है। अब तीर्थयात्री 16 जून के बाद ही यात्रा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।धाम में प्रतिदिन श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकुशल लौटें, इसके लिए श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, प्रशासन और पुलिस की ओर से इंतजाम किए जा रहे हैं।25 अप्रैल से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में इस वर्ष बीते वर्ष से भी अधिक भीड़ पहुंच रही है। सिर्फ 36 दिनों में भी दर्शनार्थियों का आंकड़ा 6 लाख 30 हजार के पार हो गया है। वहीं, केदारनाथ में आए दिन हो रही बारिश से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के लिए नगर पंचायत ने स्वर्गारोहणी पंजीकरण काउंटर के समीप, उदक कुंड के समीप, गोल चबुतरे के समीप और केदारनाथ मंदिर परिसर के समीप अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।







