ऋषिकेश-ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सिंगटाली स्थित ताज होटल के एसटीपी प्लांट में अचानक करंट दौड़ गया। इस दौरान होटल में काम कर रहे एक 20 साल के युवक की मौत हो गई। मुनि की रेती थाना प्रभारी ने करंट से युवक की मौत होने की पुष्टि की है। वहीं युवक का पोस्टमार्टम एम्स में किया गया। पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के नांद तल्ला निवासी रूपेश चौहान (20) पुत्र वीर सिंह चौहान, टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के होटल ताज में काफी समय से काम कर रहा था। ग्राम प्रधान गीता चौहान ने बताया कि बीते सोमवार को युवक ड्यूटी पर गया था। उसकी ड्यूटी एसटीपी प्लांट में थी। प्लांट में विद्युत सुरक्षा के ठोस उपाय न किए जाने से युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मंगलवार सुबह सात बजे युवक को एम्स में लाया गया।
जहां पर युवक का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार देर शाम सात बजे युवक के शव को गांव ले जाया गया। गांव में युवक का शव पहुंचते ही युवक की मां, दादी और बहन फूट फूटकर रोने लगे। युवक के पिता ब्यासी स्थित एक एडवेंचर कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करते हैं। करीब तीन साल पहले ही उसने राजकीय इंटर कॉलेज गैंडखाल से 12वीं पास की थी।
होटल प्रबंधन ने नहीं रखा पक्ष
घटना के बारे में जब होटल प्रबंधन से फोन पर बातचीत की गई तो होटल के मैनेजर सुंदर सिंह रावत ने बताया कि इस बारे में वह कुछ बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं।
सिंगटाली स्थित होटल ताज में युवक की मौत होने की सूचना मिली है, लेकिन मौत किन कारणों से हुई इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। जानकारी जुटाई जा रही है :देवेंद्र सिंह नेगी, एसडीएम नरेंद्रनगर
सिंगटाली स्थित ताज होटल में एक युवक की करंट लगने से मौत हुई है। शव का एम्स में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच की जाएगी:रितेश साह, प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती।