टिहरी गढ़वाल-बृहस्पतिवार सुबह बौंसाड़ी गांव के समीप गुलदार और उसके शावक को देखकर हड़कंप मच गया। गुलदार को देख खेतों में काम करने गईं महिलाएं घर की ओर दौड़ पड़ीं। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन गुलदार नजर नहीं आया। वन विभाग ने बीते दिन ही अलग-अलग स्थानों पर दो ट्रैप कैमरे लगाए थे लेकिन गुलदार का सुराग नहीं मिला।लंबगांव बाजार के समीपवर्ती बौंसाड़ी गावं में गुलदार की दहशत बढ़ती जा रही है। 29 अप्रैल को डोबरा-चांठी सड़क मार्ग गुलदार ने वृद्ध महिला पर हमला कर दिया था। महिला गंभीर रूप से घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। तभी से बौंसाड़ी में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार कई बार खेतों में नजर आ चुका है। लोगों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग की है।वन विभाग ने बुधवार को बिजली घर और बौंसाड़ी गांव में दो ट्रैप कैमरे लगाए थे। सभासद सौरभ रावत व सेन सिंह रावत ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे बिजली घर के समीप शावक के साथ गुलदार फिर नजर आया। वन रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया कि बौंसाड़ी गांव में गुलदार दिखाई देने पर टीम को गांव में भेजा गया था। अभी गुलदार की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई है।