उत्तरकाशी-पुरोला में नाबालिग भगाने की घटना को लेकर जिलेभर में सड़कों पर प्रदर्शन का दौर जारी है। इस घटना से गुस्साए व्यापारियों व विभिन्न हिंदू संगठन के लोगों ने मंगलवार को चिन्यालीसौड़ और डुंडा बाजार बंद रखा। सुबह एकत्रित लोगों ने सड़कों पर उतर कर जुलूस प्रदर्शन किया।
चिन्यालीसौड़ और डुंडा में तहसीलदार के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर प्रदर्शनकारियों ने बाहरी लोगों की जांच पड़ताल की मांग रखी।मंगलवार सुबह चिन्यालीसौड़ के पांच व्यापार मंडल इकाई के व्यापारियों सहित विभिन्न संगठनों के लोग टैक्सी स्टैंड चिन्याली में इकट्ठा हुए। जहां से जुलूस निकालकर पीपलमंडी बाजार होते हुए श्यामपुर के देवी मंदिर से सुलीठांग होकर तहसील परिसर तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सड़कों पर प्रदर्शनकारियों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। यहां वक्ताओं ने कहा कि बाहरी लोग पहाड़ की शांत माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। बाहरी लोगों को दुकान किराए पर नहीं देने से पुरोला जैसी घटनाएं थम सकती हैं।
व्यापार मंडल पदाधिकारी अमित सकलानी ने कहा कि गढ़वाल में कई ऐसे स्थान है, जहां के बाजार धर्म विशेष के बाहरी लोगों की भारी तादाद है। मकान व दुकानों में बाहर के लोग हैं। आए दिन रोज नए लोग इन जगहों पर दिखते हैं। जिनका सत्यापन होना जरूरी है।
चिन्यालीसौड़ में प्रदर्शन करने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष अमित सकलानी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष शीशपाल चन्द रमोला, शूरवीर सिंह रांगड़, सुमन बडोनी, मनोज कोहली, सुभाष नौटियाल, बिजेंद्र कोहली, ओमप्रकाश सेमवाल, जोत सिंह बिष्ट, बिजेंद्र सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष चैन सिंह महर, दिनेश नौटियाल, सभासद नरेंद्र नेगी, शशिप्रकाश कोठारी, सचिन पंवार आदि थे।