चमोली-चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के समीप एक धर्मशाला के पीछे भूस्खलन होने से धर्मशाला की दीवार और एक ढाबा क्षतिग्रस्त हो गया। धर्मशाला में सो रहे ऋषिकेश के चार तीर्थयात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई।रविवार रात को रुद्रनाथ क्षेत्र में हुई भारी बारिश से रात करीब सवा एक बजे पहाड़ी से भूस्खलन हो गया जिससे रुद्रनाथ मंदिर के समीप धर्मशाला की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही यहां स्थित डुमक गांव के भरत सिंह सनवाल का ढाबा क्षतिग्रस्त हो गया। रुद्रनाथ के पुजारी हरीश भट्ट ने बताया कि भूस्खलन होने के बाद मलबा धर्मशाला के पीछे आ गया जिससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।इस दौरान यहां ऋषिकेश के चार तीर्थयात्री सो रहे थे, बोल्डर और मलबा गिरने की आवाज होने पर तीर्थयात्री कमरे से बाहर भाग गए जिससे उनकी जान बच गई। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को इसकी जानकारी दी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि बरसात को देखते हुए लोगों को क्षतिग्रस्त भवनों में निवास न करने का आह्वान किया है। साथ ही गदेरे व नदियों के किनारे रह रहे लोगों को बारिश होने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए कहा है।