रुद्रप्रयाग-ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कलियासौड़ से खांकरा तब बने गड्डों से परेशान खांकरा क्षेत्र की जनता ने गुरुवार को सरकार, एनएच और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने बकायदा अनोखा बैनर बनाकर हाईवे पर टांग दिया है। जबकि स्वयं के हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया जिसमें यमराज को निवेदन बनाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 58 खांकरा सड़क के गड्डों में आपका स्वागत है लिखा है।ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कलियासौड़ से खांकरा तब बीते लम्बे समय से बने गड्डों का ट्रीटमेंट न किए जाने से खांकरा के लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। काफी समय से स्थानीय लोग हाईवे को बेहतर करने की मांग कर रहे हैं किंतु हाईवे को बाईपास बनाने के चलते न तो इसके प्रति सरकार गंभीर है और न ही एनएच इस दिशा में कोई कार्रवाई कर रहा है जबकि वर्तमान में इसी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हो रही है। बाईपास के बनने पर अभी काफी वक्त लग सकता है। हालांकि खांकरा के लोग शुरू से ही बाईपास का विरोध करते आ रहे हैं किंतु अब तो इस मार्ग की दशा और भी खराब कर दी गई है।गुरुवार को खांकरा में स्थानीय निवासी नरेंद्र ममगाईं, ओंकार नौटियाल, दिनेश ममगाईं, हरीश डोभाल, मुकेश मासन्तू, संदीप, नितिन, राजेंद्र आदि अनोखे बैनर तैयार कर यहां लगा दिए हैं जिसमें यमराज की ओर से खांकरा के हाईवे के गड्डों में आपका स्वागत है लिखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने खांकरा में प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि यदि शीघ्र सरकार, एनएच और प्रशासन ने कलियासौड़ से खांकरा तब बदहाल बने एनएच 58 की दशा नहीं सुधारी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।