रुद्रप्रयाग-शिकायतकर्ता रजत नेगी कनिष्ठ अभियन्ता,लो0नि0वि0 द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग पर शिकायत मिली कि पोखरी जाने वाले राज्य मार्ग पर कलक्ट्रेट से दुर्गाधार तक के स्थान पर लगे क्रैश बैरियर के कुछ टुकड़े चोरी कर लिये गये हैं। शिकायत के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पर अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान चैकिंग करते हुए चोरी की सामग्री सहित 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। अभियोग दर्ज होने के 24 घंटे के अन्दर ही पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का अनावरण कर लिया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी की सम्पत्ति बरामद होने पर आज दोनों अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरान्त न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेज दिया गया है।
अभियुक्तों का विवरण-
1- रहीस अहमद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम पठानपुरा, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर, उ0प्र0 (उम्र 42 वर्ष)
2- सुशील कुमार पुत्र पूरन सिंह, निवासी ग्राम नईपुरा, थाना हीमपुर दीपा, जिला बिजनौर, उ0प्र0 (उम्र 36 वर्ष)
बरामद माल का विवरण – 75 नग क्रैश बैरियर के स्पेशर (लोहे के)
पुलिस टीम का विवरण-
1- निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रुद्रप्रयाग
2 उपनिरीक्षक दिनेश सिंह सती, चौकी प्रभारी जवाड़ी बाईपास
3 मुख्य आरक्षी सतीश चन्द्र, कोतवाली रुद्रप्रयाग
4 आरक्षी अंकुर, चौकी जवाड़ी बाईपास