रुद्रप्रयाग-राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने और उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं करने पर राजस्व उप निरीक्षक घिमतोली को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई है।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सख्त कार्रवाई करते हुए राजस्व उप निरीक्षक घिमतोली बचन लाल के अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आदेश जारी किए हैं। लंबे समय से राजस्व उप निरीक्षक घिमतोली बचन लाल के खिलाफ जिला प्रशासन को विभिन्न शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए उनपर जांच बिठाई गई थी। जांच में पाया गया कि राजस्व उप निरीक्षक घिमतोली बचन लाल पीएम किसान पेंशनरों का सत्यापन आदि कार्य समय पर नहीं कर रहे। वहीं निर्वाचन संबंधी कई कार्य भी समय से पूरे नहीं किए गए हैं।यही नहीं उच्च अधिकारियों के कई आदेशों का समय पर पालन नहीं किए जाने की बात भी समाने आई थीं।बार-बार सुधार के अवसर दिए जाने के बाद भी कार्यशैली में सुधार नहीं आने पर तहसीलदार द्वारा तैयार रिपोर्ट को आधार बनाकर जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए राजस्व उप निरीक्षक घिमतोली बचन लाल के अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आदेश जारी कर दिए हैं।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्पष्ट किया कि ज़नहित से जुड़े मुद्दों और राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी रुद्रप्रयाग