रुद्रप्रयाग-(अंकित भट्ट)
पंचकेदारों में प्रसिद्ध तृतीय केदार तुंगनाथ की चल उत्सव डोली अपने द्वितीय रात्रि पड़ाव भनकुण्ड के लिये आज चोपता से रवाना हो गई है।कल बाबा की डोली चोपता में रात्रि प्रवास के लिए रुकी थी।आज बाबा की डोली ने सुबह परम्परागत मंत्रोच्चारण व पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।ततपश्चात बाबा की डोली अपने दूसरे रात्रि पड़ाव भनकुण्ड के लिये रवाना हो गई है।
बता दें तुंगनाथ के कपाट कल सुबह 11बजकर 30 मिनट पर बंद होने के बाद बाबा की चल विग्रह डोली चोपता रात्रि विश्राम को पहुंची थी वहीं आज 8 नवंबर को देव डोली बणतोली होते हुए भनकुण्ड पहुंचेगी जहां डोली का रात्रि प्रवास भनकुण्ड में होगा।
वहीं9 नवंबर को प्रात: देवडोली भनकुण्ड से अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ पहुंच जायेगी जहां पूजा अर्चना के पश्चात डोली मंदिर गर्भगृह में विराजमान हो जायेगी।