श्रीनगर। नगर क्षेत्र के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर डा. बीपी नैथानी को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन में विशेषज्ञ सदस्य नामित किये जाने पर नगर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी ने कहा कि डा. बीपी नैथानी और मंजू नैथानी विगत 10 वर्षों से श्रीनगर, पौड़ी सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी देखने को मिली है। कहा कि जिला जल एवं स्वच्छता मिशन में विशेषज्ञ सदस्य नामित करना गौरव की बात है और स्वच्छता अभियान से जुड़े नागरिकों के लिए प्रेरणादायक हैं। इस मौके पर बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के संरक्षक अनूप श्री पांथरी, अध्यक्ष प्रमेश जोशी, ब्रह्मनंद भट्ट, दीपक भंडारी, विकास पंत, प्रदीप मैठाणी, सुबोध भट्ट, विवेक जोशी, देवी प्रसाद खरे, बलवीर सिंह रौतेला, ओमप्रकाश मैठाणी सहित आदि ने खुशी जाहिर की है।







