कोटद्वार-शासन की ओर से दुगड्डा के नजदीक के गांवों को दुगड्डा नगर पालिका में शामिल करने का विरोध आरंभ हो गया है। पालिका के विस्तारीकरण के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने विरोध में मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजकर विस्तारीकरण प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है।शासन की ओर से दुगड्डा नगर पालिका को विस्तारित करते हुए ग्राम ऐता, गोदी छोटी, जमनिया, सिम्मलचौड़, सरड़ा, सकाली, गोदी बड़ी, जोग्याणा गांवों को शामिल किए जाने की तैयारी है। लेकिन, इन गांवों के ग्रामीणों ने गांवों को नगर पालिका में शामिल किए जाने के विरोध में मुहिम तेज कर दी है।
इस संबध में दुगड्डा में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि गांवों के नगर पालिका में सम्मिलित होने से वे मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक ग्रामीणों को वनों के हक हकूक सहित कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है, लेकिन नगर पालिका में शामिल होने के बाद ग्रामीणों के सारे अधिकार समाप्त हो जाएंगे। ग्रामीणों ने एक स्वर में नगर पालिका विस्तारीकरण योजना का विरोध करते हुए कहा कि ग्रामीणों को न्यायालय की शरण भी लेनी पड़ी, तो भी वे पीछे नहीं हटेंगे।