देवप्रयाग विस क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए हूं प्रतिबद्ध…..कंडारी
श्रीनगर, गढ़वाल। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात मिली है। केंद्र सरकार ने देवप्रयाग और कीर्तिनगर ब्लॉक की 8 सड़कों को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को गढ़वाल मंडल विकास निगम श्रीनगर में पत्रकार वार्ता करते हुए देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की आठ सड़कों को केंद्र से स्वीकृति मिली है। बताया कि 60.10 किलोमीटर कि यह स़ड़कें 75 करोड़ 86 लाख रूपये की बनाई जायेंगी। बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-चतुर्थ फेज के तहत देवप्रयाग ब्लॉक में 5 और कीर्तिनगर ब्लॉक में 3 नई सड़कों को मंजूरी मिली है। कहा कि देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों को पहली बार पक्की सड़क की सुविधा मिलेगी। इससे श्रद्धालुओं, किसानों, छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों को सीधा लाभ होगा। बताया कि सड़कों पर आधुनिक तकनीक के साथ गेबियन दीवारों का प्रयोग किया जाएगा ताकि पहाड़ी इलाकों में सड़कें लंबे समय तक टिकाऊ रहें। कहा कि पिछले कई वर्षों से मेरी प्राथमिकता में शामिल इन गांवों की लंबित मांग पूरी होने का परिणाम है। विधायक कंडारी ने मोटरमार्ग की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि 24 दिसम्बर को हिंडोलाखाल के समीप कंकोलाखाल में 100 नाली जमीन पर 9 करोड़ की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा। जामणीखाल में जल्द ही पांच करोड़ की लागत से अस्पताल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा। लोस्तु बढ़ियारगढ़ में भी अस्पताल का निर्माण कार्य किया जायेगा। मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. राकेश मोहन मैठाणी, दीपक राणा आदि मौजूद थे।
इन सड़कों को मिली स्वीकृति:देवप्रयाग की भाल्डीगांव-डंडेली-सिलानी गांव, लछमोली-हिसरियाखाल मोटर मार्ग से डडुआ-सिरोला मोटर मार्ग, हिंडोलाखाल से डांडा (भैंसकोट) डोभ मोटर मार्ग, चपोली से ग्वालना-नागर मोटर मार्ग और सिलेथी-पंवारगांव मोटरमार्ग स्वीकृति मिली है। जबकि कीर्तिनगर के सौड़ू से जाखी मोटरमार्ग, बड़ोन से दयूली-बिनानी मोटर मार्ग, मंजाकोट से बंदासा-गल्या मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य किया जायेगा।







