गैरसैंण ।
विकासखंड गैरसैंण के कुनीगाड क्षेत्र के कोठा गांव निवासी 64 वर्षीय महिला धनपा देवी पत्नी स्वर्गीय हरिदत्त मंमगाई की सर्पदंश के कारण मौत हो गई है.घटना के अनुसार धनपा देवी नजदीकी घुघतीकोट के जंगल में घास लेने गई थी,जहां घास काटने के दौरान उन्हें सांप ने काट लिया.जिसके बाद उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य साथी महिलाएं मौके पर पहुंची,जब तक साथी महिलाएं स्थिति को समझती तब तक धनपा देवी पर बेहोशी छाने लगी,जिसके बाद गांव से अन्य लोगों को बुलाकर घर ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण के अधीक्षक डॉक्टर अर्जुन रावत ने बताया कि सर्पदंश की घटना होने पर घबराना और डरना नहीं चाहिए,इस कारण से ही अधिकांश मौतें होती हैं जबकि सभी सांप जहरीले नहीं होते हैं ।सांप के काटे हुए स्थान के ऊपरी भाग पर टाइट कपड़ा बांधना चाहिए,जिससे संक्रमित रक्त का संचार हृदय की ओर कम हो जाए,साथ ही मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना चाहिए जहां मरीज को ऑक्सीजन चढ़ाए जाने के साथ ही एंटी वेनम इंजेक्शन और एंटीब्लड क्लॉटिंग की दवाओं का उपचार देकर बचाया जा सकता है।
वन विभाग के रेंजर प्रदीप गौड ने बताया कि सर्पदंश से व्यक्ति की मौत होने पर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर चार लाख का मुआवजा दिया जाता है,वहीं मवेशियों की सर्पदंश से मौत के चलते बिना मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर भी मुआवजा देय होता है।