कोटद्वार -सिद्धबली मंदिर कें पास खोह नदी में नहा रहें लोगों की जान पर उस समय बन आई ज़ब हाथी नें उन्हें नदी सें दौड़ा दिया।मंगलवार दोपहर की इस घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों द्वारा अपने मोबाइल में कैद किया गया.तस्वीरों में आप देख सकतें हैँ कि किस प्रकार खोह नदी में नहा रहें कुछ युवकों कें पीछे टस्कर हाथी दौड़ रहा है और युवक अपनी जान बचाकर भाग रहें हैं.