रुद्रप्रयाग–
नगर पालिका द्वारा आयोजित पांच दिवसीय रुद्रनाथ महोत्सव एवं विकास मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया। इस मौके पर मुख्य बाजार से गुलाबराय मैदान तक कुमांऊ के छोलिया नृत्य के कलाकरों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक और सुंदर झांकी निकाली गई।
मुख्यालय स्थित गुलाबराय मैदान में गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रिबन काटते हुए दीप प्रज्वलित कर रुद्रनाथ महोत्सव का शुभारंभ किया। साथ ही स्टॉल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मेले पहाड़ की संस्कृति से जुड़े है इसलिए इनका आयोजन होना चाहिए। उन्होंने नगर पालिका परिवार को इस आयोजन की बधाई दी। नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण द्वारा उन्हें स्मृति चिह्न और शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया। साथ ही पूरी नगर पालिका द्वारा स्वागत में अभिनंदन पत्र पढ़ा गया।
इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने भी जनता को संबोधित किया। पहले अनूप नेगी मैमोरियल पब्लिक स्कूल, ख्रीष्ट ज्योति एकेडमी, बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग आदि स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुतियां दी। स्वागत में नगर के समूह एवं महिला मंगल दल की महिलाओं ने मांगल प्रस्तुत किया। इस मौके पर सेना बैंड एवं कुमांऊ के छोलिया नृत्य की भी झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम के पहले दिन नगर पालिका द्वार सभी अतिथियों के सम्मान में स्मृति चिह्न एवं शॉल ओढ़कर सम्मान किया गया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने सभी नगर वासियों को मेले की शुभकामनाएं दी। साथ ही पांच दिनों से इस मेले का आनंद लेने के लिए गुलाबराय मैदान पहुंचने का आग्रह किया। इस मौके पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए। नगर पालिका द्वारा मुख्य अतिथि को बड़ी माला पहनाते हुए स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता अशोक चौधरी एवं सुनीता सेमवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री देवेंद्र झिंक्वाण, वरिष्ठ नेता विजय कप्रवान, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, अजय सेमवाल, सभासद अंकुर खन्ना, सुरेंद्र रावत, रुकमणि भंडारी, उमा देवी, अमरा देवी, सुनील नौटियाल, कुंवरी बर्त्वाल, सरला खंडूरी, चन्द्रशेखर चौधरी आदि मौजूद थे।