श्रीनगर गढ़वाल:अंकिता भंडारी केस में सरकारी वकील को हटाने की मांग को लेकर श्रीनगर में अंकिता के परिजनों ने छात्रों व स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन किया। अंकिता के परिजनों ने इस मामले में सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि इस केस को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग भी की।
गोला बाजार में प्रदर्शन के दौरान अंकिता की मां सोनी देवी ने पुनः आंख में आंसू लिए अपनी बेटी के न्याय के लिए जनता के साथ की मांग की। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अंकिता अपनी बूढ़े मां बाप के लिए कुछ करना चाहती थी। उन्होंने आरोपियों को फांसी दिए जाने की पुरजोर मांग की। परिजनों ने आरोप लगाया कि सरकारी वकील केस को कमजोर कर रहे हैं, जिन्हें हटाने की मांग को लेकर वह डीएम से लेकर मुख्यमंत्री के पास जा चुके हैं। मांग नहीं माने जाने पर उन्होंने भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी। प्रदर्शन के दौरान अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी, डॉ. मुकेश सेमवाल पीवी डोभाल, छात्र संघ की सह सचिव रंजना, छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चौहान, गंगा असनोड़ा, सरस्वती नेगी, रेशमा पंवार आदि शामिल रहे।