चमोली-फूलों की घाटी एक जून को पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी लेकिन अभी तक घाटी को जोड़ने वाले पैदल मार्ग पर आए हिमखंड को नहीं हटाया जा सका है। यहां आए दिन बारिश और बर्फबारी हो रही है जिससे मजदूर काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में समय पर घाटी के मार्ग को दुरुस्त करना वन विभाग के लिए चुनौती बना है। सुरक्षा को देखते हुए जिन जगहों पर हिमखंड आए हुए हैं वहां वन विभाग कर्मचारियों को तैनात करेगा।फूलों की घाटी के पैदल मार्ग पर कई जगह हिमखंड आए हुए हैं जिससे घाटी को जाने वाला मार्ग बंद पड़ा है। वन विभाग की ओर से मार्ग खोलने के लिए 40 मजदूर घांघरिया भेज दिए गए हैं लेकिन घांघरिया और उससे ऊपर लगातार बारिश और बर्फबारी होने से मजदूर काम शुरू नहीं कर पाए हैं।
घाटी को पर्यटकों के लिए खोलने में अब दो सप्ताह का समय शेष है। ऐसे में समय पर मार्ग दुरुस्त करना विभाग के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा। विभाग मौसम खुलने का इंतजार कर रहा है। यदि मौसम का मिजाज नहीं बदला तो समय पर रास्ते को सुचारु कर पाना संभव नहीं हो पाएगा।
वहीं फूलों की घाटी के वनक्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि मौसम साफ होने पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिन जगह पर हिमखंड आए हुए हैं वहां सुरक्षा की दृष्टि से वन कर्मियों की तैनाती की जाएगी। घांघरिया में भी कर्मियों की संख्या को बढ़ाया गया है।