ब्यूरो-पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी, NRI पर ऐसे फेंका था ठगी का जालपर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उनके नाम पर नौकरी दिलाने को लेकर साढ़े चार लाख की ठगी करने वाले को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।एक एनआरआई को पर्यटन विभाग में नौकरी दिलवाने को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के नाम का इस्तेमाल किया गया। मंत्री ने सीओ सिटी हरिद्वार जूही मनराल को कार्रवाई के निर्देश दिए।पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आध्यात्मिक गुरु और प्रदेश का मंत्री होने के कारण उनसे मिलने हर दिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं। उनके साथ फोटो भी खिंचवाते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि वह हर उस व्यक्ति को जानते हैं जो उनसे मिलने आते हैं। उनके
संज्ञान में आया है की चांदपुर, बिजनौर निवासी किसी
सुंदर लाल नाम के व्यक्ति ने मेरे साथ खिंचवाई।इस फोटो को आधार बनाकर नितिन चौहान नाम के एनआरआई से फर्जीवाड़ा कर साढ़े चार लाख रुपये की ठगी की। महाराज ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी सुन्दर लाल नाम के किसी भी व्यक्ति को नहीं जानते हैं। यदि कोई व्यक्ति उनके साथ फोटो खिंचवा कर उनका नाम लेकर धोखाधड़ी कर रहा तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।