देहरादून-कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा है।
गोदियाल पर बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष रहते हुए भ्रष्टाचार के होने का आरोप लगा है।साथ ही मुख्यमंत्री धामी से गोदियाल ने धन सिंह रावत के कार्यकाल में सहकारिता, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में हुये भ्रष्टाचार की भी निष्पक्ष जाँच की माँग की है।आपको बता दें कि बद्री केदार मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी नाम के शख्स ने सरकार को पत्र भेजकर गोदियाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।गणेश गोदियाल ने उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की अध्यक्षता में उन पर लगाये जा रहे और धन सिंह रावत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की सीएम को ज्ञापन सौंप कर जांच की माँग की है।