देहरादून-गुवाहाटी आसाम में आयोजित 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैपियनशिप में गोल्ड विजेता गोल्डन गर्ल मानसी नेगी और एथलीट सूरज पंवार को उत्तराखंड सरकार एक-एक लाख रुपये देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा की।गुवाहाटी आसाम में आयोजित चैंपियनशिप से लौटने के बाद गोल्डन मार्ग मानसी नेगी और सूरज पंवार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम आवास में मुलाकात की। इस दौरान धामी ने कहा कि राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हरसंभव मदद दी जाएगी।
इस बीच दोनों खिलाड़ियों ने अपने अनुभव सीएम धामी से साझा किए। मौके पर सीएम धामी ने दोनों ही खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये खेल विभाग के मानकों के अनुसार देने की घोषणा की। उन्होंने दोनों ही प्रतिभावना खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य की कामना की।
बता दें कि गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर मानसी नेगी ने बीते दिनों गुवाहाटी में आयोजित नेशनल जूनियर चैंपियनशिप की 10 किमी. वाक रेस में न सिर्फ गोल्ड मेडल जीता, बल्कि नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी कायम किया है।