ब्यूरो-उत्तरकाशी के कालिंदीखाल ट्रैक से 11 दिन बाद बृहस्पतिवार को गाइड का शव गंगोत्री लाया गया। जहां से शव देर रात जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बीते 4 जून को ट्रैकिंग एजेंसी की ओर से जिला प्रशासन को सूचना दी गई थी कि कालिंदीखाल ट्रैक पर गए ट्रैकर्स के दल के मुख्य गाइड की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है। जिसके बाद शव को लेने के लिए स्थानीय ट्रैकिंग एजेंसी का 10 सदस्यीय दल गया था। वहीं आधे रास्ते तक एसडीआरएफ की टीम भी गई थी।बता दें की मई माह के अंतिम सप्ताह में 14 ट्रैकर्स सहित 35 सदस्य दल कालिंदीखाल ट्रैक के लिए रवाना हुआ था जो की मौसम खराब होने की वजह से करीब 20 हजार फीट की ऊंचाई पर ट्रैक के बेस कैंप में रुक गए थे। इस बीच दल के मुख्य गाइड विपेंद्र राणा निवासी रैथल की तबीयत खराब होने से मौत हो गई थी।