पिथौरागढ़-उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी ने परेशानी खड़ी कर दी है। गुरुवार को धारचूला में तवाघाट लिपुलेख मोटर मार्ग के गर्ब्यांग और नप्लचु के बीच गणेश नाला उर्फ खंगला नाला के पास ग्लेशियर टूट गया। बता दें कि मौसम विभाग ने 3000 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में एवलांच आने की चेतावनी जारी की थी। गनीमत रही कि जिस समय ग्लेशियर का बड़ा हिस्सा टूटा उस दौरान कोई भी वाहन यहां से नहीं गुजर रहा था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।स्थानीय हरीश कुटियाल ने बताया कि गुरुवार को सुबह से ही व्यास घाटी के सात गांवो में बर्फबारी के साथ बारिश हो रही है। शाम को ग्लेशियर टूट गया। उन्होंने बताया कि सड़क खुलने में दो से तीन दिन लग सकती है।