चमोली-जोशीमठ के हेंलग में 15 जुलाई को घास लाती एक महिला से पुलिस और सीआईएसएफ की जोर जबरदस्ती के मामले ने और तूल पकड़ लिया है। रविवार को राजनीतिक दलों समेत कई गांवों से आए महिला-पुरुषों ने हेंलग बाजार से बिजली कंपनी टीएचडीसी के गेट तक जलूस निकालकर प्रर्दशन किया और धरना दिया। लोगों ने जिलाधिकारी ,जिम्मेदार अधिकारियों और टीएचडीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।गुस्साए लोगों ने कहा कि इस पूरे मामले में जिलाधिकारी व उनके अधिनस्थ अधिकारियों की भूमिका काफी संधिग्ध रही है, इसलिए उनका अविलंब स्थानान्तरण किए जायें। लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार गढ़वाल कमिश्नर से इस प्रकरण की जांच करवाना चाहती है, जिसमें लोगों को शंका है।धरना दे रहे लोंगो ने कहा कि जिलाधिकारी एक ऐसे ढालदार स्थान में खेल मैदान बनाने की बात कर रहे हैं, जहां पर मलबा रुक तक नहीं सकता है।कहा कि यदि इस भीटा तोक में डीएम ने जल्द कंपनी द्वारा फैंके जा रहे मलबे को डालने से नहीं रोका गया तो राज्यव्यापी आन्दोलन किया जायेगा।