रुद्रप्रयाग– केदारनाथ धाम की यात्रा हवाई सफर के जरिये आसान तो हुई है, लेकिन कई शख्स ऐसे भी है जो ब्लैक टिकट और फर्जी वेबसाइट के जरिये गाड़ी कमाई कर रहे हैं।केदारनाथ यात्रा में इस बार बाहर से आये श्रद्धालुओं के साथ हुआ भी यही वेबसाइट के जरिये टिकट तो बुक हुए रकम भी भारी भरकम दी गई लेकिन जब वह हेली स्पॉट पर पहुंचे तो तब उन्हें पता चला कि यह टिकट ही फर्जी रूप से कराए गए हैं। रुद्रप्रयाग पुलिस ने जब इसकी जाँच शुरू की तो पांच लोगो को गिरफ्त मे लिया गया है, जिसमे एक मामला मे एसटीएफ कार्यवाही कर रही है।
आपको बता दें वर्तमान समय में केदारनाथ यात्रा में सड़क मार्ग से तकरीबन 16 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। इस दूरी को हैलीकॉप्टर सेवाओं ने काफी हद तक आसान बनाया है।लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो घर बैठे लोगों की गाढ़ी कमाई पर चूना लगा दे रहे हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कुछ लोगों द्वारा फर्जी हैली सर्विस सम्बन्धी वेबसाइट बनाकर चूना लगाया जा रहा है तो किसी के द्वारा झूठा आश्वासन देकर पैसे भी लिये जा रहे हैं, परन्तु टिकट उपलब्ध नहीं करायी जा रही है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने अभी तक केदारनाथ धाम में हैलीकॉप्टर टिकटों की ठगी करने से सम्बन्धित शिकायतों पर कुल 05 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। जिनमे चार मामलो मे पुलिस की कार्यवाही जारी है और एक मामला एसटीएफ के पास गया है।
वहीं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा की केदारनाथ यात्रा हेतु टिकट दिलाये जाने के सम्बन्ध में किसी भी एजेन्ट या व्यक्ति या फर्जी वेबसाइट के झांसे में बिल्कुल भी न आयें।उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में चारधाम हेतु हैली सेवाओं के संचालन हेतु केवल गढ़वाल मण्डल विकास निगम को अधिकृत किया गया है, जिसकी वेबसाइट से कोई भी टिकट बुकिंग कर सकता है।साथ ही फर्जी तरीके से पैसे ऐंठने वालों ऐसे लोगो को किसी भी कीमत पर छोड़ा नही जायेगा ।