चमोली-इस बार हेमकुंड साहिब जून माह में भी बर्फ की आगोश में है। पिछले कई साल तक जून माह में यहां बर्फ पहाड़ियों की चोटियों पर ही दिखती थी लेकिन इस बार हेमकुंड के साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर परिसर में करीब चार फीट तक बर्फ है। हेमकुंड साहिब सरोवर में भी आधे से अधिक जगह पर बर्फ की परत बिछी है जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हेमकुंड साहिब में इस वर्ष मई माह तक भी बर्फबारी हुई जिससे यहां बर्फ जल्दी नहीं पिघल रही है। कड़ाके की ठंड में भी अभी तक 85 हजार श्रद्धालु हेमकुंड साहब के दर्शन कर चुके हैं।
आस्था पथ पर अटलाकुड़ी से हेमकुंड साहिब तक तीन किमी मार्ग पर चारों ओर बर्फ जमी है। तीर्थयात्री बर्फ की गलियों के बीच से गुजरकर हेमकुंड साहिब पहुंच रहे हैं। तीर्थयात्री हेमकुंड गुरुद्वारे और लक्ष्मण मंदिर के दर्शनों के साथ ही बर्फ को करीब से देख रहे हैं।भ्यूंडार गांव के वरिष्ठ अधिवक्ता व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के पुजारी भवान सिंह चौहान ने बताया कि हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पहले बर्फबारी के बीच ही होती थी लेकिन लंबे समय बाद यहां इस बार जमकर बर्फबारी हुई है और अभी तक बर्फ जमी है।