पिथौरागढ़– जिले के धारचूला में काली नदी का जल स्तर बढ़ने से एक मकान समय नदी में समा गया, घर में मौजूद लोगों ने आवाज होते ही भाग कर बचाई जान ग्राम सभा रांथी खोतिला हसरथ कुरेशी व शहादत कुरेशी दोनों भाई का आशियाना काली नदी के तेज बहाव में आज सुबह जमींदोज हो गया है वही कनिष्ठ प्रमुख स्थानीय निवासी ने बताया कि उक्त क्षेत्र में अन्य मकान भी खतरे की जद में है फिलहाल प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है।