श्रीनगर गढ़वाल-देर सांय कार ने देवरानी जेठानी को टक्कर मार दी.कार की टक्कर से दोनों महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गयीं. दोनों को बेहोशी की हालत में पुलिस टीम द्वारा डायल 112 वाहन से संयुक्त अस्पताल ले जाया गया. दोनों महिलाओं की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं नशे में धुत कार चालक अपने आप को बेस अस्पताल में कार्यरत बता रहा था. मामले में पुलिस ने वाहन चालक को अपनी हिरासत में लिया गया.
घायल देवरानी जेठानी अस्पताल में भर्ती
इवनिंग वॉक करते समय कार ने दो महिलाओं को टक्कर मारी दुर्घटना के समय रीमा देवी (देवरानी), रेखा देवी (जेठानी ) हाईवे पर इवनिग वॉक कर रहे थे. तभी सामने से नशे में धुत कुलदीप कुमार पुत्र महेश चंद्र अपने वाहन से कीर्तिनगर की तरफ से श्रीनगर आ रहा था. पंच पीपल के नजदीक उसने दोनों देवरानी जेठानी को जोरदार टक्कर मार दी. कार की भयंकर टक्कर से दोनों बुरी तरह घायल हो गयीं. लोगों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पहले रीमा ओर रेखा को अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद कुलदीप कुमार को हिरासत में ले लिया.
नशे में धुत था कार चालक जांच में पाया गया कि कुलदीप नशे में टल्ली होकर वाहन चला रहा था. कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि इस मामले में वाहन चालक कुलदीप कुमार को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.