देहरादून- 29 जुलाई 2025
देहरादून के शिमला बाईपास पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत होने से हड़कंप मच गया,बस की चपेट के आने से युवती की जान चली गई ये सारी घटना वहां लगे cctv कैमरे में कैद हो गई उधर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती कुछ ही पलों में सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की कोशिश की, स्थानीय लोगों ने बस के नीचे फंसी महिला को और उसकी स्कूटी को भी बाहर निकाल जानकारी के अनुसार हादसे के एक घंटे बाद तक एंबुलेंस नहीं पहुंची घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि बस चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।







