श्रीनगर। होटल एसोसिएशन श्रीनगर ने शुक्रवार को सीमित संख्या में चार धाम यात्रा में यात्रीयों के ऑनलाइन पंजीकरण को लेकर उपजिलाधिकरी श्रीनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। होटल एसोसिएशन श्रीनगर के अध्यक्ष अप्पल रतूड़ी ने सीमित संख्या में पंजीकरण का विरोध करते हुए कहा होटल एसोसिएशन शुरूआत से यात्रा में व्यवस्थाओं को दुरूस्थ करने के पक्ष में था। कहा कि यात्रा को शुरू हुए इतना समय हो गया है,लेकिन सरकार और प्रशासन यात्रा को सुचारू करने के बजाय और अधिक जटिल बना रहा है। कहा कि परिणाम स्वरूप मई माह में यात्रा में गिरावट का आना और दूसरी ओर लगातार बुकिंगों के निरस्त होने के चलते होटल व्यवसाइयों के सामने भी आजीविका का संकट है। कहा कि इससे पता चलता है कि यात्रा को लेकर शासन और प्रशासन की तैयारियां अधूरी हैं। होटल एसोसिएशन श्रीनगर के महासचिव विनीत पोस्ती ने कहा कि अक्टूबर,नवम्बर माह से ही होटलों की बुकिंग शुरू कर दी गई थी। लेकिन मई से शुरू होने वाली यात्रा के लिए 22 दिन पहले ही नियम बनाकर कर पंजीकरण शुरू किया गया। जानकारी के अभाव में बिना पंजीकरण के यात्रा करने वाले यात्रियों को ऋषिकेश से ही वापस भेजा जा रहा। कहा ऐसे में यात्रियों समेत होटल कारोबारियों को भी आर्थिक नुकसान झेलना पढ रहा है। कहा कि यात्रा को सुचारू करने के लिए सभी होटल करोबारी प्रशासन के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं। होटल एसोसिएशन श्रीनगर ने सरकार से यमुनोत्री धाम में धारा 144 हटाने ,ऋषिकेश हरिद्वार में ऑनलाइन काउंटर तुरंत खोले जाने,एक बार पंजीकरण जांच के बाद यात्रियों को रोके न जाने,जिन यात्रियों के होटल बुक हैं उन्हे रात्री में आने की छूट देने की मांग की। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विक्रम पंवार ने कहा कि वर्तमान में सरकार और प्रशासन होटल करोबारियों के साथ यात्रा को सफल बनाने के लिए सहयोग नहीं कर रहा,जो बेहद निराशा जनक है।