ब्यूरो-चकराता वन प्रभाग में देवदार के पेड़ों के अवैध कटान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब रिवर रेंज के माख्टी में खेतों में देवदार की 22 डाट मिली हैं। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी डाट कब्जे में ले लिए। टीम शनिवार को आस-पास के गांव में पूछताछ के लिए जाएगी।बता दें कि बीते साल अगस्त में वन प्रभाग की कनासर रेंज में देवदार के करीब 4500 स्लीपर बरामद हुए थे। मामले में वन विभाग ने 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।ताजा मामला चकराता वन प्रभाग की रिवर रेंज के माख्टी क्षेत्र का है। वन विभाग के गश्ती दल को बृहस्पतिवार को यहां एक खेत में देवदार के डाट पड़े होने की सूचना मिली। टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंची तो खेते में 22 देवदार की डाट मिली। टीम डाट को कब्जे में लेकर समाल्टा वन चौकी लेकर आ गई। राजस्व निरीक्षक मोती लाल जिनाटा ने बताया कि शनिवार को गांवों में पूछताछ कर प्रकाष्ठ के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।