रुद्रप्रयाग-देवभूमि उत्तराखंड के लिये शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है।चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा मार्गों पर अवैध मांस व शराब के धंधे का होना देवभूमि की पृष्ठभूमि पर लांछन लगता हुआ साफतौर पर दिख रहा है।ऐसा ही कुछ मामला केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड से सामने आया है जहां एक खूफिया टीम(भारतीय हित रक्षक पत्रिका,BHP न्यूज टीम)ने एक नेपाली मूल की महिला के अवैध धंधे के जखीरे पर हमला बोला है।यहां टीम ने 24घण्टे के ऑपरेशन के तहत महिला के ठिकाने पर धावा बोला है।
बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आज Arjun rawat Arjun नाम से फेसबुक प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर की गई है जिसमे उक्त नेपाली मूल की महिला के जखीरे पर टीम ने एक ऑपरेशन के तहत छापा मारा बताया है।जिसमे टीम ने मौके पर 100 किलो से भी अधिक मांस व मौके पर अंग्रेजी व देशी शराब को भी पकड़कर वीडियो वायरल किया है।
दूसरी ओर ऑपरेशन टीम ने जनपद पुलिस पर यात्रामार्ग पर हो रहे अवैध धंधों पर वीडियो वायरल कर जनपद पुलिस पर मौन रहने का निशाना साधा है।वहीं देखा जाय तो जनपद पुलिस का यात्रा मार्गों पर लगातार अपनी मुश्तैदी की चर्चाएं अक्सर आती रहती हैं लेकिन केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शराब व मांस का चल रहा अवैध धंधा जनपद पुलिस की नजर से कैसे बच पाया यहां सवाल खड़ा हो जाता है।
क्या जनपद पुलिस को जरा भी भनक नहीं थी कि सप्लाई कहाँ से हो रही है?
क्या पुलिस की नजर से बाहर यह सब अवैध माल गौरीकुंड पहुंच रहा था?
या पुलिस बस मूकदर्शक बन कर यात्रा में ड्यूटी कर रही है?
क्या पुलिस के नजरों के सामने ही अवैध धंधे खुलेआम बेफिक्री से चल रहे हैं?
ऐसे कई सवाल आज ही नहीं .. ऐसे कई सवाल केदारनाथ यात्रा के पहले चरण में गौरीकुंड में चौकी इंचार्ज पर उनके कमरे का वायरल वीडियो के जरिये पुलिस के ही जवान ने उठाये थे जिसमें सवाल करने वाले पुलिस के ही जवान को सस्पेंड कर दिया गया था।साथ ही इस बार केदारनाथ यात्रा पड़ाव के गौरीकुंड क्षेत्र से यह दूसरा मामला सामने आया है जहां जनपद पुलिस पर सवाल दागा गया है।वहीं पूरे मामले की जानकारी ली गई तो चौकी इंचार्ज गौरीकुंड दयाल सिंह ने बताया कि नेपाली मूल की महिला से मांस और शराब के कुछ पव्वे बरामद हुए हैं और महिला का चालान कर दिया गया है।मांस रखने व शराब रखने पर पुलिस एक्ट में कोर्ट में चालान भेज दिया गया है।