रुद्रप्रयाग – केदारनाथ धाम यात्रा अंतिम चरणों में है।
केदारनाथ धाम में नगर पंचायत केदारनाथ को कतिपय व्यापारियों द्वारा प्रतिष्ठानों से उत्पन्न कूड़े को खुले में जलाये जाने की सूचना मिली। जिस पर नगर पंचायत द्वारा दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानों की साफ-सफाई के दौरान उत्पन्न कूड़े को एकत्रित कर खुले में न जलाने की अपील की गयी है। साथ ही कूड़े को एक स्थान पर एकत्रित कर उसकी सूचना नगर पंचायत केदारनाथ को देने की अपील की है ताकि एकत्रित कूड़े का उचित निस्तारण किया जा सके।

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ
नीरज कुमार ने बताया कि केदारनाथ क्षेत्रातंर्गत सभी व्यापारियों से अपील करते हुए सभी प्रतिष्ठान किसी भी तरह का कूड़ा खुले में न जलाएं। इससे एक ओर जहां पर्यावरण को बड़ी मात्रा में नुकसान होता है वहीं दूसरी ओर ऐसा करना स्वच्छता नियमों का भी उलंघन है।
कहा कि केदारनाथ धाम में नगर पंचायत के अंतर्गत दुकानदारों व व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठानों में विशेष तौर पर सफाई रखने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से स्वच्छता बनाए रखने के लिए समय-समय पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है।
बाइट -नीरज कुमार (अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ )