रुद्रप्रयाग-नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग से राजकीय इण्टर कॉलेज को जोड़ने वाले नवनिर्मित सीसी सड़क मार्ग का आज विधायक भरत सिंह चौधरी,नगरपालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण एंव जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विधिवत पूजन कर उद्धघाटन किया.पिछले लम्बे समय से यह मार्ग जर्जर हालत मे था,जिसका जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए नव निर्माण करवाया गया,अब इससे स्थानीय निवासीयो सहित स्कूली छात्र-छात्राओं को आने जाने में सुविधा होगीं.
रुद्रप्रयाग नगर पालिका द्वारा मुख्य सड़क मार्ग से अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज तक नवनिर्मित इस सीसी सड़क मार्ग पर लगभग 65 लाख की लागत खर्च हुई है,आज से इस मार्ग को वाहनों की आवाजाही हेतु खोल दिया गया है.
वहीं विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि नगरपालिका द्वारा बहुत ही सुंदर ओर मजबूर कार्य किया गया है,उन्होंने इस मार्ग के आसपास बसे लोगो से अपील करते हुए कहा कि अब इसकी देख रेख करना आप सभी की जिम्मेदारी है.
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि इस मार्ग की बहुत खराब स्थिति थी,इसके नवनिर्माण के लिए रेलवे निर्माण फण्ड,आर एन्ड आर के तहत धन स्वीकृत करवाया गया,अब सड़क बनकर तैयार है.उन्होंने सभी से अपील की कि नगरपालिका के साथ-साथ आप सबकी नैतिक जिम्मेदारी है सड़क की स्वच्छता बनाये रखना।नगरपालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने इस सीसी सड़क मार्ग के नव निर्मित होने पर पालिका सहित सभी वार्ड मैम्वरो,जिलाधिकारी,विधायक चौधरी के साथ साथ स्थानीय जनता को शुभकामनायें दी ओर कहा कि पालिका क्षेत्र के लिए यह बड़ी उपलब्धि भी है.हमारा लगातार प्रयास है कि जनहित के कार्यों को ईमानदारी से पूरा किया जाये.जिसके लिए नगर क्षेत्र की जनता का सहयोग जरूरी है.इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री एंव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेन्द्र झिंक्वाण,भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पँवार,सभासद अंकुर खन्ना,सुरेन्द्र रावत,सुनील नौटियाल,भारत भूषण भट्ट,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास डिमरी,गौरव चौधरी,सुरेन्द्र बिष्ट,भूपेंद्र बिष्ट,नरेंद्र पँवार,नरेंद्र रावत,शूरबीर जगवाण,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार कुरील,सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय जनता मौजूद रही।