चमोली
पहाड़ों में पल पल बदल रहे मौसम के मिजाज के चलते चमोली जनपद के उच्च हिमालई छेत्र लोकपाल घाटी में स्थित सिक्ख धर्म आस्था केंद्र श्री हेमकुंड साहिब छेत्र में भी बर्फबारी होने से गुरु आस्था पथ से बर्फ हटाने का कार्य प्रभावित हो रहा है.
श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सीनियर मैनेजर सरदार सेवा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि हुकुम सहाब के गुरु धाम में खराब मौसम और बर्फ बारी पर गुरु महाराज की कृपा आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है. विषम परिस्थितियों के बीच भी भारतीय सेना के जवानों का जोश और श्री गुरु महाराज जी के प्रति अगाध श्रद्धा और आस्था के चलते ही गुरु धाम में अटलाकोटी हेलीपेड छेत्र से श्री हेमकुंड साहिब के आस्था पथ के 12 बैंडों में से 4 बैंडों से सेना की टीम द्वारा बर्फ हटा दी गई है. साथ ही अटलाकोटी से हेमकुंड साहिब तक के सीढ़ियों (पौड़ियों) वाले पैदल पथ को भी फिलहाल खोल दिया गया है. हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के लंगर हॉल ओर चौगिर्दा छेत्र की बर्फ हटाकर सफाई भी कर दी गई है. कहा कि लोकपाल घाटी में दोपहर बाद लगातार मौसम खराब होने से सेना को बर्फ हटाने के कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि इस बार 25 मई को श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट खुलने हैं।