देहरादून-सोमवार को कनिष्ठ सहायक चयनित अभ्यर्थियों ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का घेराव किया। चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि मार्च 2020 में विज्ञप्ति निकलने के बाद 3 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन अभी तक फाइनल रिजल्ट नहीं आ सका है। फाइनल रिजल्ट आने के बाद ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और उसके बाद ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। आयोग के बाहर 4 घंटे तक बैठने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की।
आयोग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 1 सप्ताह के भीतर संवाद जारी कर अभ्यर्थियों की आशंकाओं का समाधान किया जाएगा और नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। आश्वासन से नाखुश अभ्यर्थियों ने पुनः आयोग गेट के बाहर धरना दिया और वहां से न हटने की बात कही। चयनित युवा अभ्यर्थी अनिरुद्ध पुरोहित का कहना है कि आयोग हर बार आश्वासन देता है लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाता है, अब हम तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे, जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाता। सभी अभ्यर्थियों ने आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी नाराजगी व्यक्त की और जल्द नियुक्ति देने के लिए नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन में राहुल नेगी, अरविंद असवाल, विवेक उनियाल, सुमित असवाल, भगवती प्रसाद, अपूर्वा भंडारी, स्नेहा नेगी, पंकज राणा, प्रशांत नौटियाल, अजय नेगी, दीपक, विजय उपाध्याय, अनिरुद्ध पुरोहित, धीरज पाल, रजत मैठाणी आदि चयनित अभ्यर्थी उपस्थित रहे।