पौड़ी गढ़वाल। श्रीनगर-पौड़ी रोड़ स्थित गंगा दर्शन मोड़ के समीप गुरुवार देर सांय इवनिंग वॉक पर निकले गुलदार ने एक युवक पर हमला बोल दिया। घटना गुरुवार देर सांय 7:40 के करीब की है। गुलदार के हमले में युवक के शरीर में हाथ और छाती पर ज़ख्म के निशान हैं। युवक का उपचार संयुक्त उप जिला अस्पताल श्रीनगर में किया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक शाम को घूमने निकले जयदेव सिंह रावत पुत्र यशवीर सिंह रावत उम्र – 38 निवासी पराग डेयरी श्रीनगर पर गुलदार ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया।आसपास युवक के दोस्तों द्वारा हल्ला करने पर गुलदार भाग गया। घायल युवक को संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है। फिलहाल घायल युवक की स्थिति सामान्य है।इससे पहले बुधवार देर सांय भी गंगा दर्शन मोड़ पर शाम को घूमने निकले एक युवक को गुलदार ने हमला कर घायल किया था। दो दिनों में दो लोगों पर गुलदार के हमले से श्रीनगर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।