हल्द्वानी-एसओजी टीम को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। जहां हीरानगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान टीम ने 5 लाख रुपये की ब्रांडेड शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए तस्कर हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो हरियाणा से लाकर पहाड़ों में शराब सप्लाई करते थे जिन्हें आज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हरियाणा नंबर की इनोवा कार में अधिवक्ता का स्टीकर भी लगाया गया था, ताकि शराब तस्करी में आसानी हो…
जानकारी देते हुऐ एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि यह शराब पर्यटक सीजन में इस्तेमाल करने के लिए ले जाई जा रही थी पुलिस ने शराब बरामद करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है, साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही इनोवा गाड़ी को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।







