नवनियुक्त श्रीनगर महापौर आरती भंडारी ने की पत्रकार वार्ता
श्रीनगर – नगर निगम श्रीनगर की नवनियुक्त महापौर आरती भंडारी ने जनता के आशीर्वाद को कायम रखना अपने लिये चुनौती बताया है। बुधवार को पत्रकार वार्ता करते हुए श्रीनगर महापौर आरती भंडारी ने नगर निगम के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की बात कही। सबसे बडी चुनौती निगम के ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या का समाधान कर विकास करना रहेगा। बताया कि दो महीनों के भीतर दूरस्थ और सभी वार्डों में जाकर जनता की परेशानियां सुनी जायेंगी,ताकि उन्हें नगर निगम कार्यालय के चक्कर ना काटना पडे।
आरती ने कहा कि जिस प्रकार वह पूरे चुनाव में वोट मांगने के लिये घर-घर पहुंची ठीक उसी प्रकार नगर की जनता कभी भी उनसे बेझिझक मिलने आ सकती हैं। साथ ही नगर की जनता के लिये उनका दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। आरती ने कूडे के डंपिंग जोन को शहर के भीतर से हटाकर नगर के भीतर पार्किंग की समस्या से जनता को निजात दिलाने की बात कही। आरती ने जनता के हित में शहर के भीतर मल्टीप्लेक्स,आडिटोरियम की व्यवस्था करना बताया।उन्होंने समय-समय पर जनता से सुझाव देने की बात करते हुए कहा कि निगम के भीतर किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
मौके पर अमित जुगराण, राजा बिष्ट ,रोबिन,शुभम राणा,रिंकू धनाई,दीक्षराज आदि मौजूद रहे।
हम कहीं शामिल नहीं होने जा रहे – लखपत
श्रीनगर – नवनियुक्त श्रीनगर की महापौर आरती भंडारी के चुनावी स्टार प्रचारक व पूर्व में जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी ने कहा कि नगर की जनता ने पहली बार बिना किसी वाद के मतदान किया है। पार्टियों में शामिल होने की अफवाहों पर लखपत ने कहा कि नगर की जनता ने हमें निर्दलीय चुनाव जिताया है। न हमें किसी ने शामिल होने के लिये कहा है,हम न कहीं शामिल होने जा रहे हैं। 2027 की चर्चाओं पर लखपत ने नकारते हुए जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ देने की बात कही।







