गौशाला का निर्माण कार्य समय पर किए जाने सहित स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश
श्रीनगर। नगर निगम महापौर आरती भंडारी ने रविवार को निर्माणाधीन गोशाला और गंगादर्शन पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोशाला में पाई गई कमियों को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। उन्होंने गौशाला का निर्माण कार्य सही समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे समय से गौवंश को रखने की समुचित व्यवस्था की जा सकें।

इस मौके महापौर आरती भंडारी ने कहा कि गंगादर्शन पार्क सुबह-शाम टहलने आने वाले नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण स्थल है, इसलिए इसकी स्वच्छता और सुविधाओं को बेहतर बनाना जरूरी है। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिया कि पार्क में आने वाले लोग स्वच्छ वातावरण में सुविधा का लाभ उठा सकें। इसके बाद महापौर आरती भंडारी ने राजकीय संयुक्त उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर पहुंचकर भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उपचार सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने को कहा।